Punjab Floods Update: पंजाब में करीब चार दशक यानी 1988 के बाद सबसे भयानक बाढ़ आई है। इस बाढ़ से 3 लाख एकड़ में फसलें बर्बाद हो गई हैं। 1,018 गांव पानी में डूब गए हैं। अब तक 11300 लोगों को बचाया गया है और 4,700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
#punjab #PMmodi #HarbhajanSingh #PunjabFloodsUpdate #PunjabFloods
~HT.410~PR.88~GR.124~